TTN डेस्क
कोरबा, 8 अक्टूबर – जेसीआई कोरबा सेंट्रल ने आगामी वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। संस्था की प्री-इलेक्शन जनरल बॉडी मीटिंग 7 अक्टूबर को कावेरी रेस्टोरेंट में सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया और नामांकन फॉर्म का विमोचन किया गया।
संस्था के सचिव सी.ए. अंकित अग्रवाल ने बताया कि कार्यकारिणी के लिए चुनाव तिथि 11 नवम्बर निर्धारित की गई है।
0 चुनाव और नामांकन की महत्वपूर्ण तिथियां
| पद | नामांकन की अंतिम तिथि |
| अध्यक्ष । 25 अक्टूबर |
| उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, निदेशक सहित अन्य पद। 7 नवम्बर |
परंपरा का पालन करते हुए, संस्था के आई.पी.पी. जेसी उत्कर्ष अग्रवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि जेसी सन्नी मित्तल, अंकित टमकोरिया और आनंद अग्रवाल सहायक चुनाव अधिकारी होंगे।
बैठक के मुख्य अतिथि, पूर्व अध्यक्ष जेसी ईं राज अग्रवाल ने युवाओं को नेतृत्व के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जेसीआई कोरबा सेंट्रल हमेशा से ही अपने मूल्यों पर अटल रहते हुए युवाओं को नेतृत्व क्षमता दिखाने का मंच प्रदान करती आई है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व अध्यक्षों आनंद रायकवार, सजन अग्रवाल, आशीष टमकोरिया, वर्तमान अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल, लीजेंड अध्यक्ष शिवशंकर अग्रवाल और जेसीरेट अध्यक्षा सीए आयुषी अग्रवाल सहित कई जेसी सदस्यों की उपस्थिति रही।