जीएसटी अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक,बताई समस्याएं

TTN डेस्क

कोरबा। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स कोरबा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष परस राम रामानी, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सोनी, प्रेम रामचंदानी, नितिन गुप्ता, मनवानी, वरिष्ठ कर सलाहकार मोहम्मद यूनुस मेमन और अन्य सदस्यों ने जीएसटी अधिकारियों से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी कमिश्नर आलोक सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर श्रुति सोनी और राज्य कर अधिकारी प्रियल गुप्ता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जीएसटी व्यवस्था से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, जैसे तकनीकी दिक्कतें और प्रशासनिक बाधाएं, से अधिकारियों को अवगत कराया।
अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे व्यापारी हित में काम करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभाग का प्रयास रहेगा कि सभी मुद्दों का समय पर समाधान हो और व्यापारिक माहौल सकारात्मक बना रहे।