TTN डेस्क
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। प्यार और शादी की कोई उम्र नहीं होती—यह बात बिलासपुर के सरकंडा इलाके में रहने वाले 75 वर्षीय दादू राम गंधर्व ने सच साबित कर दी है। गुरुवार की रात, दादू राम ने अपने से करीब 30 साल छोटी, 45 वर्षीय अपनी प्रेमिका से पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली। इस अनोखी शादी को देखने के लिए पूरे मोहल्लेवासी बाराती बने और नाच-गाकर जश्न मनाया।
0 ना उम्र की सीमा हो जब प्यार का हो बंधन
यह दिलचस्प मामला सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र का है। मजदूरी का काम करने वाले दादू राम गंधर्व की जिंदगी में उस वक्त नया मोड़ आया, जब उनका दिल मोहल्ले की ही रहने वाली 45 साल की महिला पर आ गया। उसने भी बुजुर्ग के प्यार को न सिर्फ समझा बल्कि सहर्ष स्वीकार भी कर लिया। उम्र के इस बड़े फासले को दरकिनार करते हुए, जब दोनों का प्यार परवान चढ़ा, तो उन्होंने एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया।
दादू राम पहले शादीशुदा हुई थी, लेकिन उनकी पत्नी का देहांत कई साल पहले हो चुका है। वहीं, महिला ने बताया कि उसकी भी पहले शादी हुई थी किंतु वह अपने पहले पति से बहुत दुखी थी।
0 शिव मंदिर में लिए सात फेरे, मोहल्ला बना बाराती
दादू राम और उनकी दुल्हन ने गुरुवार की रात अपने फैसले को हकीकत में बदला। मोहल्ले के शिव मंदिर में वरमाला, मांग भराई समेत शादी की सभी रस्में पूरी की गईं। मंदिर में दोनों ने सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा।
शादी की सबसे खास बात यह रही कि पूरा मोहल्ला इस अनोखे प्रेम विवाह का साक्षी बना। मोहल्ले के लोग बाजे-गाजे के साथ बारात में शामिल हुए, खूब नाचे-गाए और इस नए नवविवाहित जोड़े को बधाई दी। शादी के बाद, 75 वर्षीय दूल्हे दादू राम अपनी मूंछों पर ताव देते नजर आए, जो उनकी खुशी और आत्मविश्वास को दर्शाता था। इस अनोखी जोड़ी के प्यार को देखकर लोग हैरान तो हुए, लेकिन साथ ही उत्साहित और खुश भी नजर आए।
यह शादी एक बार फिर साबित करती है कि प्यार में समर्पण हो तो उम्र की दीवार मायने नहीं रखती!