छत्तीसगढ़ : होटल कारोबारी के घर ईडी की दबिश

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मंगलवार की सुबह व्यवसायियों के बीच उस समय हलचल मच गई, जब ईडी की टीम ने होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के घर दबिश दी।

TTN Desk

दुर्ग। शहर के बड़े होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के घर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दबिश दी। यह कार्रवाई दीपक नगर स्थित उनके आवास पर की गई, जहां सुबह लगभग 6 बजे दो गाड़ियों में सवार अफसरों की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने सुरक्षा गार्ड से परिचय पत्र दिखाकर मुख्य दरवाजा खुलवाया और भीतर प्रवेश करते ही मकान को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने परिजनों को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए और घर में मौजूद दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू कर दी। इस दौरान किसी को भी बाहर जाने या संपर्क करने की अनुमति नहीं दी गई।

0 रेलवे स्टेशन के सामने है होटल

विजय अग्रवाल दुर्ग रेलवे स्टेशन के सामने स्थित ‘सागर होटल’ के संचालक हैं और होटल व्यवसाय में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। सूत्रों का मानना है कि यह कार्रवाई संभवतः वित्तीय गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों से जुड़ी हो सकती है।