छत्तीसगढ़ : सरकारी आवास में करंट लगने से चली गई थानेदार की जान

जशपुर/सरगुजा, छत्तीसगढ़: जशपुर जिले के नारायणपुर थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा का शनिवार, 27 जुलाई, 2025 को सरगुजा जिले के सीतापुर स्थित अपने सरकारी आवास में करंट लगने से दुखद निधन हो गया। सीपेज के कारण फैले बिजली के करंट की चपेट में आने से उनकी जान चली गई, जिससे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके साथी अधिकारी और कर्मचारी इस घटना से स्तब्ध हैं।

0 वे एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे : एसएसपी

जशपुर के एसएसपी शशिमोहन सिंह ने दिवंगत रामसाय पैंकरा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक कर्मठ, सजग और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी बताया। रामसाय पैंकरा जशपुर जिले के नारायणपुर थाने में प्रभारी के पद पर तैनात थे।

0 घटना कैसे हुई.?

जानकारी के अनुसार, स्व. रामसाय पैंकरा पुलिस मुख्यालय द्वारा चंदखुरी में आयोजित 7 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में शामिल होने गए थे। कोर्स समाप्त होने के बाद, वे 27 जुलाई, 2025 को अपने घर सुरगांव, थाना सीतापुर लौटे थे। इसी दौरान, अपने आवास में बिजली के करंट की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई।

0 रामसाय पैंकरा का उल्लेखनीय करियर

स्व. रामसाय पैंकरा का जन्म 2 जनवरी, 1964 को हुआ था। उन्होंने 1 जून, 1983 को जिला खरगोन (मध्यप्रदेश) में आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में अपनी सेवा शुरू की थी। उनके करियर में कई पदोन्नतियां हुईं:
* 1995 में प्रधान आरक्षक
* 2004 में एएसआई
* 2009 में एसआई
* 2014 से निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
यह अत्यंत दुखद है कि वे अगले साल फरवरी 2026 में अपनी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले इस दुनिया से चले गए।