TTN डेस्क
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को तखतपुर पुलिस ने 15 नवंबर को कथा स्थल से गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें बिलासपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया, तो वहां भारी भीड़ और विरोध के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई।
0 विवादित बयान और FIR
तखतपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान 11 नवंबर को आशुतोष चैतन्य महाराज ने कथित तौर पर सतनामी समाज को “मूर्ख” और “गाय काटने वाला समाज” कहा था। यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सतनामी समाज भड़क उठा। 12 नवंबर को समाज के लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव कर कथावाचक की गिरफ्तारी की मांग की। बढ़ते विरोध के कारण पुलिस ने आशुतोष चैतन्य के खिलाफ FIR दर्ज की।
0 कोर्ट परिसर में हुआ हंगामा
आशुतोष चैतन्य को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान, सतनामी समाज और हिंदू संगठन (बजरंग दल) दोनों बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। जैसे ही पुलिस कथावाचक को लेकर पहुंची, दोनों पक्षों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। माहौल शांत कराने पहुंची पुलिस का इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से जमकर नोकझोंक और झड़प हो गई। बजरंग दल ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया।
0 न्यायिक रिमांड पर कथावाचक
दोनों पक्षों के हंगामे के बीच कोर्ट ने विवादास्पद कथावाचक आशुतोष चैतन्य को दो दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल 


भेज दिया है। कथावाचक के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।


