00 खड़गे का केंद्र की NDA सरकार पर सीधा प्रहार: “सिर्फ दो पांव पर टिकी है,एक भी डगमगाया तो सरकार गई”
TTN Desk
रायपुर, छत्तीसगढ़: सोमवार को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मूसलाधार बारिश के बावजूद कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस भीड़ ने प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर दिया।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि यह सरकार “सिर्फ दो पांव पर टिकी” हुई है। जिसमें से एक टीडीपी और दूसरी नीतीश बाबू की है ,एक भी हटी तो ये सरकार गिर जाएगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को भी आड़े हाथों लिया।
0 मौसम की चुनौतियों के बावजूद उमड़ा जनसैलाब
सभा के पहले सोमवार को सुबह से ही रायपुर और आसपास के इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही थी। साइंस कॉलेज के सभा स्थल पर सब तरफ पानी ही पानी था।इसके बावजूद, कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और आम जनता बड़ी संख्या में साइंस कॉलेज मैदान स्थित सभा स्थल पर पहुंचे।दोपहर बारिश रुकने के बाद सभा में भीड़ बढ़ती ही गई। वाटरप्रूफ पंडालों के नीचे गिरते पानी में भीगते हुए भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों डटे रहकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के भाषणों को सुना। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद खराब मौसम में इस तरह की भीड़ का जुटना, आगामी राजनैतिक परिस्थितियों के मद्देनजर कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।
0 खड़गे ने केंद्र सरकार की नीतियों को घेरा
अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विशेष रूप से देश में बढ़ती महंगाई, भयावह बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मुद्दों को उठाया। खड़गे ने आरोप लगाया कि NDA सरकार केवल कुछ बड़े उद्योगपतियों के हितों की रक्षा कर रही है और देश की आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा, “यह सरकार दो पांव पर टिकी है जिसमें से एक पांव टीडीपी और दूसरा नीतीश बाबू का है।इधर लोग परेशान है क्योंकि एक तरफ विकराल महंगाई है और दूसरी तरफ भयावह बेरोजगारी। जनता अब पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है और बदलाव चाहती है।”
0 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी साधा वर्तमान सरकार पर निशाना
सभा में उपस्थित छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मंच से जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपनी पिछली कांग्रेस सरकार (जब वे मुख्यमंत्री थे) की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने किस प्रकार किसानों, मजदूरों और गरीबों के हितों को सर्वोपरि रखा था और उन्हें सशक्त करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए थे। बघेल ने प्रदेश की वर्तमान बीजेपी सरकार की नीतियों पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता ने बदलाव के लिए जनादेश दिया था, लेकिन उम्मीदें पूरी नहीं हो रही हैं।किसान खाद के लिए भटक रहे है।बघेल के अलावा कांग्रेस नेता सचिन पायलट,पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी सभा को संबोधित किया।मंच पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित प्रदेश और रायपुर के प्रमुख नेता आसंदी ग्रहण किए हुए थे।खड़गे को कांग्रेस जनों ने हल भेंट में दिया।