छत्तीसगढ़ : कांग्रेस नेता के ऑफिस मे अंधाधुंध फायरिंग,दो की हालत नाजुक


00 नकाब लगाए 4 बाइक सवार शूटरों का दुस्साहस, 12 राउंड गोलियां बरसाई

TTN डेस्क

बिलासपुर (छत्तीसगढ़): बिलासपुर में मंगलवार शाम को माफियाओं जैसा तांडव देखने को मिला! कांग्रेस नेता और जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के पर्सनल ऑफिस को 4 नकाबपोश बाइक सवार शूटरों ने निशाना बनाया। इस दुस्साहसिक हमले में नेता के दो करीबियों को गोलियों लगी है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह सनसनीखेज वारदात मस्तुरी थाना क्षेत्र के नहर पार इलाके में हुई।

0 रिश्तेदार और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार, बेखौफ हमलावरों ने सीधे कांग्रेस नेता नितेश सिंह के रिश्तेदार चंद्रकांत सिंह ठाकुर और उनके कर्मचारी राजू ठाकुर को निशाना बनाया। हमले के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना स्थल पर कम से कम 12 राउंड गोलियां दागी गईं। पुलिस ने मौके से खाली खोखे बरामद किए हैं, जो हमलावरों के खूनी इरादों को दर्शाते हैं। चश्मदीदों ने बताया कि केवल दो बदमाश पिस्तौल लिए हुए थे और वे लगातार अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे, जबकि दो अन्य उनका साथ दे रहे थे।

0 फायरिंग के बाद बिजली की रफ्तार से भागे शूटर

प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि सभी हमलावरों के चेहरे पूरी तरह ढके हुए थे। उन्होंने मौका-ए-वारदात पर बिना किसी पूर्व विवाद के सीधे गोलीबारी शुरू कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद तेज़ रफ़्तार से मौके से फरार हो गए।

पुलिस इस हमले को पुरानी रंजिश, राजनीतिक दुश्मनी या किसी निजी विवाद से जोड़कर सभी एंगल से जाँच कर रही है।

0 SSP खुद मौके पर : इलाके में हाई अलर्ट और नाकेबंदी

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने मस्तुरी थाना सहित आसपास के सभी थानों को हाई अलर्ट कर दिया है। शहर में हमलावरों को दबोचने के लिए तोरवा और मस्तुरी मार्ग समेत कई स्थानों पर सघन नाकेबंदी कर दी गई है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई विशेष टीमें तैनात की गई हैं।
पुलिस, हमलावरों की गाड़ी के नंबर की जानकारी जुटाने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि इन नकाबपोश अपराधियों की पहचान हो सके। लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी।