गुजरात मंत्रिमंडल फेरबदल : रिवाबा जडेजा बनीं मंत्री; पति रवींद्र जडेजा ने बधाई में क्या कहा ?

TTN डेस्क

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का आज शुक्रवार को विस्तार और फेरबदल किया गया। इस विस्तार में जामनगर उत्तर से बीजेपी विधायक और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को मंत्री के रूप में शामिल किया गया है।

गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रिवाबा जडेजा ने मंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 25 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें 19 नए चेहरे हैं, जबकि हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।

0 क्या कहा रवींद्र जडेजा ने ?

अपनी पत्नी को मंत्री बनाए जाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बधाई देते हुए लिखा:
“हमें आप और आपकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है। मुझे पता है कि आप अपना शानदार काम जारी रखेंगी और हर वर्ग के लोगों को प्रेरणा देती रहेंगी। मैं गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री के तौर पर आपकी सफलता की कामना करता हूं।”

0 पहली बार ही बनी है विधायक

रिवाबा जडेजा पहली बार विधायक बनी थीं और अब उन्हें भूपेंद्र पटेल की नई टीम में जगह मिली है, जिसे आगामी स्थानीय निकाय चुनावों और 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।