

TTN डेस्क
8 जनवरी 2026: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज बुधवार को बड़ा राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजनीतिक रणनीति फर्म इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) के कार्यालय और इसके प्रमुख सह संस्थापक प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कोयला तस्करी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच का हिस्सा बताई जा रही है।याद रहे इस फर्म के एक और संस्थापक प्रशांत किशोर है।
0 ED की छापेमारी की वजह
ED सूत्रों के अनुसार, यह छापे पुराने कोयला तस्करी मामले से जुड़े हैं, जिसमें हवाला ट्रांसफर और अवैध फंड के आरोप हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि कोयला घोटाले से प्राप्त राशि को TMC की गोवा चुनाव अभियान के लिए I-PAC में डायवर्ट किया गया था। छापेमारी सॉल्ट लेक सेक्टर V में गोदरेज वाटर्साइड बिल्डिंग स्थित I-PAC ऑफिस और लाउडन स्ट्रीट पर प्रतीक जैन के घर पर की गई। ED ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सबूतों पर आधारित है और किसी राजनीतिक पार्टी या चुनाव से जुड़ी नहीं है।
0 ममता बनर्जी का मौके पर पहुंचना और आरोप
खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले प्रतीक जैन के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने ED पर गंभीर आरोप लगाए। हाथ में हरी फाइल (ग्रीन फोल्डर) और हार्ड डिस्क दिखाते हुए उन्होंने कहा कि ED TMC की आंतरिक दस्तावेज, उम्मीदवारों की लिस्ट, चुनावी रणनीति और संवेदनशील डेटा चुराने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने इसे “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बताया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। इसके बाद ममता I-PAC ऑफिस भी पहुंचीं, जहां से कुछ फाइलें उनकी गाड़ी में लोड की गईं। कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा और DGP राजीव कुमार भी मौके पर मौजूद थे।
0 बाधा डाल रही है ममता : अधिकारी
BJP नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता पर जांच में बाधा डालने और असंवैधानिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया। उन्होंने ED से ममता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। BJP ने इसे “जांच से भागने की कोशिश” बताया।
0 I-PAC का महत्व
I-PAC प्रशांत किशोर द्वारा शुरू की गई फर्म है, जो TMC की चुनावी रणनीति, IT सेल और मीडिया ऑपरेशंस संभालती है। प्रतीक जैन इसके को-फाउंडर और TMC के IT सेल प्रमुख हैं। 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले यह घटना राजनीतिक तनाव बढ़ा रही है। TMC ने पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।
यह घटना केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रहे टकराव को और उजागर करती है। ED की जांच जारी है, जबकि TMC इसे राजनीतिक साजिश बता रही है।


