देखिए वीडीओ…कोरबा : सपना चौधरी के शो के बाद बवाल, लूटपाट और मारपीट का आरोप


कोरबा, 13 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा में दर्री रोड के जश्न रिसॉर्ट में रविवार रात (12-13 अक्टूबर) प्रसिद्ध परफॉर्मर सपना चौधरी के शो के बाद हंगामा मच गया। शो में देरी और अव्यवस्था के बाद रिसॉर्ट में लूटपाट, मारपीट और तोड़फोड़ की घटना हुई, जिसमें 7 लाख रुपये के नुकसान का दावा किया गया है।

रिसॉर्ट मालिक करणदीप सिंह ने चार लोगों—अमित नवरंगलाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सजल अग्रवाल—पर मारपीट, लैपटॉप, डीवीआर और 10,000 रुपये नकद लूटने का आरोप लगाया। सपना चौधरी ने भी SP को शिकायत दी, जिसमें आरोपियों पर उनके कमरे का दरवाजा पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

पुलिस ने IPC की धारा 392, 342, 506 और 34 के तहत FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी है। हंगामे के बाद सपना चौधरी सोमवार सुबह रायपुर होते हुए दिल्ली रवाना हो गईं।