0 नए सत्र का आगाज़, नितिन संतोष ने सम्हाली कमान,डॉक्टर सीए का किया सम्मान
कोरबा, 1 जुलाई: रोटरी क्लब कोरबा ने आज नरेश अरोरा एंड कंपनी, ट्रांसपोर्ट नगर में डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के उपलक्ष्य में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने समाज को अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे रहे चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
0 इन दिग्गजों का हुआ सम्मान
समारोह में डॉ. बी.बी. बोडे, डॉ. अन्नपूर्णा बोडे, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. शोभराज चंदानी, डॉ. वंदना चंदानी, डॉ. प्रिंस जैन, डॉ. आकांक्षा जैन, डॉ. दिवित मित्तल और डॉ. कुमार पुष्पेश इन प्रतिष्ठित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। वहीं, चार्टर्ड अकाउंटेंट वर्ग से सीए नरेश अरोरा और सीए साकेत बुधिया को उनके योगदान के लिए सराहा गया। क्लब के सदस्यों ने सभी सम्मानित व्यक्तित्वों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 नए सत्र की शुरुआत,नितिन को अध्यक्ष,संतोष को सचिव का दायित्व
यह विशेष आयोजन रोटरी क्लब कोरबा के नए सत्र के शुभारंभ के साथ हुआ, जो आज से प्रभावी हो गया है। इस सत्र में नितिन चतुर्वेदी ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है, जबकि संतोष जैन सचिव की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सदस्यों के साथ आगामी सत्र में भी समाज सेवा और सामुदायिक विकास के कार्यों में पूरी सक्रियता से भाग लेने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में प्रेम गुप्ता, मनीष अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, मनीष पोद्दार, मंजीत सिंह, सतनाम मल्होत्रा, संजय अग्रवाल और निकेश भूटानी सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।