कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा जिले के कोरबी-चोटिया मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सूरजपुर से पेंड्रा के बीच चलने वाली पंकज सर्विस की बस क्रमांक CG 10 AT 6023 एक बाइक सवार महिला और पुरुष को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पलट गई। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना उस वक्त हुई जब सामने से आ रही बाइक के चालक ने एक मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस से जा टकराई। इस टक्कर के बाद बस चालक ने भी अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस
अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पलट गई।
हादसे में मृतका की पहचान एमसीबी (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) जिले के खड़गवा थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी श्रीमती कुंवर आयम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन पसान थाना पहुँचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है और सड़क सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।


