कोरबा : बाढ़ प्रभावितों से मिले पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, 9 जुलाई 2025 – पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बालको क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने शांति नगर, रिंग रोड ढेंगुरनाला, बीहीबाड़ी और कूलिंग टॉवर के प्रभावित लोगों से भेंट की।
निवासियों ने अग्रवाल को बताया कि पहली बारिश में ही उनकी बस्तियां पानी में डूब गईं, गंदे नाले का पानी कचरे के साथ दुकानों और घरों में घुस गया। उन्हें अपना सामान बचाने का भी समय नहीं मिला, जिससे सैकड़ों परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। राशन सामग्री के साथ घर का ज़रूरी सामान पानी में खराब हो गया।
अग्रवाल ने कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने फोन पर जल-भराव की जानकारी दी थी, जब वह रायपुर में थे। कल रात कोरबा लौटकर उन्होंने आज यहां के निवासियों से मुलाकात की। महिलाओं ने बताया कि उनके घरों में 3 से 5 फीट तक पानी भर गया था, जिसका असर अभी भी दिख रहा है और बीमारियों के फैलने की आशंका है।
अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि नगर पालिका की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है कि वह मानसून से पहले पानी की निकासी के लिए नालियों की सफाई, बिजली-पानी, सड़क-नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करे। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि इस समस्या का सबसे बड़ा कारण बालको प्रबंधन है। उन्होंने कहा कि बालको ने कूलिंग टॉवर का निर्माण उस जगह पर किया जहां पहले एक नाला बहता था, जिससे उसका रास्ता रुक गया। इसके अलावा, नए प्लांट का काम फिर से शुरू हुआ है, जहां कैंप बना लिए गए हैं लेकिन पानी की निकासी के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया गया, जिससे यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है।
अग्रवाल ने कहा कि बालको अपने विस्तार से आसपास के गांवों के लोगों को रोज़गार और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं देने के अपने वादे पर खरा नहीं उतरा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन ने बालको को गोद ले लिया है, बजाय इसके कि बालको आसपास के गांवों को गोद ले।
उन्होंने बालको की जन-विरोधी और नियम-विरुद्ध कार्यशैली की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि यदि बालको प्रबंधन, जिला प्रशासन और निगम प्रशासन समय रहते इस पर ध्यान नहीं देते हैं, तो आने वाले समय में बालको प्लांट और जिला प्रशासन का घेराव (विरोध प्रदर्शन) भी किया जा सकता है।
इस अवसर पर पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चैहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, पार्षद मुकेश राठौर, नारायण कुर्रे, डाॅ. रामगोपाल कुर्रे, पूर्व पार्षद प्रदीप जायसवाल सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।