00
कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शुक्रवार की रात कोरबा पहुंचे और भक्तों ने उनका आत्मीय स्वागत किया । 12 जुलाई से मीरा रिसॉर्ट में शिव पुराण कथा की शुरुआत हुई।श्रद्धालुओं ने श्री शिवाय,हर हर महादेव की गूंज के साथ पंडित जी का स्वागत किया।
TTN Desk
पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत महापौर संजूदेवी सिंह राजपूत,जिला भाजपाध्यक्ष गोपाल मोदी,उद्योग मंत्री के अनुज और पार्षद नरेंद्र देवांगन ने विशेष रूप से किया।
उरगा से कनकी रोड पर स्थित र्मीरा रिसोर्ट में पंडित प्रदीप मिश्रा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से 4 बजे कथा करेंगे।जिसमें केवल यजमानों को ही प्रवेश दिया जाएगा ,जिनकी संख्या लगभग 300 लोगों बताई गई है।इसके अलावा, आम श्रद्धालु पूरी कथा ऑनलाइन और आस्था चैनल के प्रसारण में सुन सकते है, जिससे दूर-दराज के भक्त भी पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन का लाभ उठा सकेंगे हालांकि उन्हें प्रत्यक्ष श्रवण का लाभ नहीं मिल पाएगा।
सावन मास में शिव पुराण सुनने का विशेष महत्व है। इस मास में भगवान शिव की आराधना करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन से भक्तों को भगवान शिव की महिमा और उनकी कथा के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन का आयोजन करने वाली समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी। भक्तों को कथा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।यहां यह उल्लेखनीय है कि बारिश के कारण कथा स्थल में तीन बार परिवर्तन किया गया किन्तु बाद में सुरक्षा और व्यवस्थागत कारणों से इसे सार्वजनिक रूप से न करने का निर्णय लिया गया।



