00 चरणदास महंत ने की ननकीराम कंवर की प्रशंसा और मांगों का समर्थन
TTN डेस्क
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के साथ हुए कथित बर्ताव पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मंगलवार को कोरबा प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक आदिवासी मुख्यमंत्री के प्रशासन ने एक वरिष्ठ आदिवासी नेता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।
डॉ. महंत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश में एक आदिवासी मुख्यमंत्री के रहते हुए एक वरिष्ठ आदिवासी नेता को कथित तौर पर हाउस अरेस्ट कर दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि ननकी राम कंवर को हाउस अरेस्ट करने की खबर सही है, तो इससे अधिक दुखद कुछ नहीं हो सकता।
डॉ. चरणदास महंत ने ननकी राम कंवर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे केवल आदिवासियों के ही नहीं, बल्कि गरीबों, किसानों और सभी वर्गों के हितों के लिए काम करते हैं। उन्होंने बताया कि कंवर कोरबा में प्रदूषण, कोयला चोरी और राखड़ जैसी समस्याओं पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं।
0 हमारा दल अलग किंतु कंवर का सम्मान करते है
महंत ने यह भी जिक्र किया कि ननकी राम कंवर गाय-बछड़ों का पालन और सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही ननकी राम कंवर विपक्ष (भाजपा) से हैं और वे कांग्रेस से, लेकिन वे आज भी उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने कई ऐसे अवसरों का उल्लेख किया जब उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए ननकी राम कंवर के साथ दौरे किए।डॉ. महंत ने ननकी राम कंवर के साथ हो रहे बर्ताव को गलत ठहराते हुए उनकी मांगों का समर्थन किया।
0 कोरबा की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल
इसके अलावा, चरणदास महंत ने कोरबा जिले की प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कोरबा में कलेक्टर, एसपी या एसईसीएल की प्रशासनिक जवाबदारी ठीक नहीं चल रही है।