
TTN डेस्क
कोरबा।कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया गांव में हुई फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी शक्ति दास “सिंह” को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वह कुछ अरसा पहले घोषित भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी की नई कार्यकारिणी में महामंत्री के रूप में शामिल किया गया है।
क्राइम ब्रांच और कटघोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने गोलीकांड के मास्टरमाइंड शक्ति दास (सिंह) को रायपुर से हिरासत में लिया। इस मामले में अब तक पाँच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें यूपी निवासी शूटर दुर्गेश पांडे भी शामिल है।
0सिर्फ ₹10 हज़ार की सुपारी
जांच में खुलासा हुआ कि यह फायरिंग महज 10,000 रुपये की सुपारी देकर करवाई गई थी, जो एक कोर्ट केस से जुड़े विवाद का परिणाम था।
पुलिस अब शक्ति सिंह से पूछताछ कर रही है, जिससे फायरिंग के पीछे के पूरे षड्यंत्र का खुलासा होने की उम्मीद है।


