ऑपरेशन महादेव : श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर,दावा मृतकों में पहलगाम का मास्टरमाइंड भी

TTN Desk

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर, 28 जुलाई 2025: भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान “ऑपरेशन महादेव” में सोमवार, 28 जुलाई 2025 को श्रीनगर के हरवान-मुलनार क्षेत्र (लिदवास, दाचीगाम के पास) में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।

सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी, जिसके बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।मृत आतंकवादियों की जो जानकारी सामने आई है वो इस प्रकार है…

सुलेमान शाह (उर्फ हाशिम मूसा): लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का आतंकी और पूर्व पाकिस्तानी सेना का पैरा-कमांडो। वह 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले (जिसमें 26 लोग मारे गए, ज्यादातर पर्यटक) का मास्टरमाइंड था। 2023 में भारत में घुसपैठ की थी और गंदरबल (अक्टूबर 2024, 7 मरे) और बारामूला (4 सुरक्षाकर्मी मरे) हमलों में शामिल था। उस पर 20 लाख रुपये का इनाम था।

अबु हमजा: लश्कर का एक अन्य आतंकी।

यासिर: पहलगाम हमले में शामिल माना जाता है।

0 राज्यपाल ने दी बधाई

खुफिया जानकारी के आधार पर जंगल में संदिग्ध गतिविधियों के बाद यह ऑपरेशन शुरू हुआ। सुरक्षाकर्मियों ने जंगल में छिपे ठिकाने से कार्बाइन, एके-47 राइफल, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए, जो एक बड़े हमले की योजना का संकेत देते हैं। ऑपरेशन जारी है, और क्षेत्र में कड़ा घेरा बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षाबलों को बधाई दी।