
TTN Desk
भारतीय सिनेमा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। नीरज धीवान द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म ‘होमबाउंड’ को 2026 अकादमी अवार्ड्स (ऑस्कर) के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है। यह घोषणा फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने की है, जिससे यह फिल्म अब ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ श्रेणी में 100 से अधिक देशों की फिल्मों से मुकाबला करेगी।
0 सर्वसम्मति से हुआ चयन
कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चयन समिति के चेयरमैन एन. चंद्रा ने बताया कि 24 भारतीय भाषाओं की फिल्मों में से ‘होमबाउंड’ को सर्वसम्मति से चुना गया। ‘होमबाउंड’ के साथ भारत की यह चौथी फिल्म है, जो ऑस्कर नॉमिनेशन की दौड़ में उतरेगी। इससे पहले, ‘माझी’, ‘सलाम बॉम्बे’, और ‘लगान’ जैसी फिल्मों ने भी यह उपलब्धि हासिल की थी।इस फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला जहां थिएटर में 9 मिनट तक तालियां गूंजती रही।
0 फिल्म की कहानी और विषयवस्तु
यह फिल्म न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार बशरत पीर के 2020 के लेख “टेकिंग अमृत होम” पर आधारित है। फिल्म दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जिनमें से एक मुस्लिम और दूसरा दलित है। दोनों का सपना पुलिस में नौकरी पाकर समाज में सम्मान हासिल करना है। कहानी में महामारी, सामाजिक दबाव और महत्वाकांक्षा के बीच उनकी दोस्ती की परीक्षा होती है। ‘होमबाउंड’ में जाति और धार्मिक पूर्वाग्रहों, प्रवासी संकट और पहचान की खोज जैसे संवेदनशील मुद्दों को गहराई से दर्शाया गया है। यह फिल्म उम्मीद है कि वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान दिलाएगी।


