अलविदा : रायपुर के इतिहास की इकलौती महिला विधायक रही रजनी ताई नहीं रही

फोटो : तत्कालीन सीएम कैलाश जोशी के साथ रायपुर के एक कार्यक्रम में रजनी ताई

TTN Desk

रायपुर। रायपुर शहर की पूर्व विधायक रजनी ताई उपासने (93)का बुधवार की देर शाम देहावसान हो गया।वे रायपुर शहर से अब तक चुनी गई एकमात्र महिला विधायक रही है। न उनसे पहले न उनके बाद यहां से किसी महिला प्रत्याशी को जीत मिली।

0 शारदाचरण तिवारी को हराया था

47 साल पहले 1978 का वह साल जब रायपुर शहर को पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने मिली। 46 साल की उम्र में रजनी को जनता पार्टी ने टिकट दिया और उन्होंने कांग्रेस के शारदा चरण तिवारी को शिकस्त दी थी। राजनीति में उतार-चढ़ाव का दौर और प्रमुख आंदोलनों में हिस्सा लेने वाली रजनी ताई जनसंघ की प्रमुख कार्यकर्ता रही।आपातकाल के दौरान उन्होंने संघ नेताओं को मदद की थी।

0 मोदी ने कॉल कर जाना था हाल

दो साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ताई को फोन कर उनकी तबियत के बारे में पूछा था।वे इंडिया टुडे के संपादक रहे पत्रकार जगदीश उपासने,बीजेपी नेता सच्चिदानंद उपासने की माता जी थी।ताई जी अपने पीछे चार पुत्रों-बहुओं, नाती-पोतों, पडपोतों-पडपोतियों और असंख्य स्नेही जनों का भरापूरा परिवार छोड़ गयी हैं।

0 अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम

उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार शाम 04.30 बजे रायपुर स्थित मारवाड़ी श्मशान के लिए रजनी ताई के निवास, पुलिस ग्राउंड के (बूढा तालाब की तरफ खुलने वाले गेट के) सामने स्थित आवास से निकलेगी।