अब कोरिया में अश्लील डांस: 10 लाख में बुलाई गई थीं कोरबा से डांसर, रोजगार सहायक बर्खास्त

TTN डेस्क

कोरिया । छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से संस्कृति को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहाँ एक फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के नाम पर अश्लीलता का नंगा नाच परोसा गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित रोजगार सहायक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

0 क्या है पूरा मामला?

सोनहत ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी में शुक्रवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन था। दिन में कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी, भाजपा नेता मनोज साहू और जनपद अध्यक्ष आशा सोनपाकर जैसे अतिथि शामिल हुए थे। विवाद तब शुरू हुआ जब अतिथियों के जाने के बाद रात को स्कूल परिसर में ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ के नाम पर फिल्मी गानों पर डांस पार्टी शुरू हुई।

0 10 लाख का खर्च और नोटों की बारिश

मिली जानकारी के अनुसार, इस डांस प्रोग्राम के लिए कोरबा की एक ‘नाचा पार्टी’ को 10 लाख रुपये के भारी-भरकम खर्च पर बुक किया गया था।
* नोटों की बौछार: वीडियो में रोजगार सहायक जिंदर साय सोनवानी और महिला सरपंच पार्वती देवी के पति बहादुर समेत अन्य लोग डांसरों के ऊपर नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं।
* नियमों की धज्जियां: रोजगार सहायक न केवल पैसे लुटा रहा था, बल्कि खुद भी डांसरों के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आया।

0 राजनीतिक गलियारों में आक्रोश

इस घटना को लेकर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ की असली संस्कृति ‘नाचा’ और ‘गम्मत’ है, न कि इस तरह की अश्लीलता।” उन्होंने इसे प्रशासनिक शिथिलता का प्रमाण बताते हुए स्कूल परिसर में ऐसे आयोजनों पर सवाल उठाए हैं।

0 रोजगार सहायक बर्खास्त

जैसे ही डांस और पैसे लुटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिला प्रशासन हरकत में आया। कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और गरिमा के विरुद्ध आचरण करने के आरोप में रोजगार सहायक जिंदर साय सोनवानी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।