TTN Exclusive … वेदांता की दीवाली : मिली CCI से हरी झंडी, 17,000 करोड़ में जेपी एसोसिएट्स अधिग्रहण की बड़ी बाधा पार

TTN डेस्क

कोरबा / नई दिल्ली । बालको की पेरेंट कंपनी वेदांता के लिए दीवाली से पहले दीवाली जैसी एक अच्छी खबर आई है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने वेदांता लिमिटेड को कर्ज में डूबी जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
वेदांता ने दिवाला और दिवालियापन संहिता प्रक्रिया के तहत जेपी एसोसिएट्स को खरीदने के लिए लगभग 17,000 करोड़ रुपए की सफल बोली लगाई थी। यह मंजूरी वेदांता के लिए एक अहम नियामकीय बाधा पार करने जैसा कदम है।

वेदांता इस अधिग्रहण के साथ सीमेंट, रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में अपने व्यवसाय का विस्तार करने की योजना बना रही है।

कंपनी की इस बोली का शुद्ध वर्तमान मूल्य 12,505 करोड़ है।

0 बोली में अदानी को है पछाड़ा

वेदांता, जेपी एसोसिएट्स के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी थी, जिसने अडानी ग्रुप को पीछे छोड़ दिया था।वेदांता 3,800 करोड़ का अग्रिम भुगतान करेगी, जिसके बाद अगले पांच वर्षों तक सालाना 2,500 से 3,000 करोड़ का भुगतान किस्तों में किया जाएगा।
यह अधिग्रहण अब दिवाला प्रक्रिया के तहत ऋणदाताओं की समिति के मतदान और अन्य आवश्यक मंजूूरियों के लिए आगे बढ़ेगा।