TTN Desk
प्रयागराज।महाकुंभ में भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि मंगलवार की रात भगदड़ मच गई। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई, हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।
महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ।
O CM योगी आदित्यनाथ ने की श्रद्धालुओं से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का न करें प्रयास। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं। जहां पर स्नान किया जा सकता है। प्रशासन के का पालन करें। व्यवस्था बनाने में करें सहयोग, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।