OO महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओ की बोलेरो कार और बस की भिड़ंत हो गई. भीषण हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर हुआ है. बोलेरो छत्तीसगढ़ से प्रयागराज में महाकुंभ के लिए जा रही थी. वहीं, बस महाकुंभ से वाराणसी के लिए लौट रही थी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं.
TTN Desk
छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के श्रद्धालु बोलेरो कार से संगम स्नान के लिए प्रयागराज में महाकुंभ मेला जा रहे थे.शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे जब उनकी गाड़ी प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर मेजा थाना क्षेत्र के मनु के पुरा गांव के निकट पहुंची तभी सामने से आ रही बस से उसकी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. टक्कर लगते ही बोलेरो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
O डीसीपी ने क्या बताया…
घटना को लेकर डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही बोलेरो की बस से टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर थाना मेजा के अंतर्गत हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल,प्रयागराज ले जाया गया है. आगे की प्रक्रिया अभी जारी है.
O वाराणसी जा रही थी बस
हादसे की जानकारी पुलिस को मिली. वह घटनास्थल पर पहुंची. टक्कर लगने से बोलेरो गाड़ी कबाड़े में तब्दील हो चुकी थी. उसमें लोग फंसे हुए थे. पुलिस ने आनन-फानन में जेसीबी बुलाई और लोगों को बाहर निकाला, लेकिन हादसे में सभी बोलरो सवार 10 लोग दम तोड़ चुके थे. हादसे में बस में सवार 19 लोग घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बस में सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं. वह महाकुंभ से वाराणसी के लिए जा रहे थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
0 मृत श्रद्धालुओं की हुई पहचान
मृतकों में कोरबा निवासी ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू की मृत्यु हो जाने की जानकारी मिली हैं। बताया जा रहा हैं कि सभी की मृतकों की शिनाख्त उनकी जेब में मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से हो पाई हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजन छत्तीसगढ़ से रवाना हो चुके हैं।
0 जीजा साला, पिता पुत्र मृतकों में शामिल
मृतक ईश्वरी प्रसाद जायसवाल के रिश्तेदार अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 10 सभी लोग बोलेरो क्रमांक सीजी 11 एमबी 4202 पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए रवाना हुए थे। सभी को स्वागत- सम्मान के साथ गंगा स्नान के लिए विदा किया गया लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था और देर रात यह दु:ख भरी सूचना प्राप्त हुई।
ईश्वरी प्रसाद जो कि श्याम नगर नीलगिरी बस्ती दर्री थाना के पीछे के निवासी थे और वर्तमान में कलमीडुग्गू में निवासी अपने साला भागीरथी जायसवाल के साथ रह रहे थे, इन दोनों के अलावा संतोष सोनी, उनका पुत्र सौरभ सोनी, गंगा दास वर्मा, उनका पुत्र दीपक वर्मा, शिवा राजपूत, राजू साहू, बोलेरो का चालक और एक अन्य इस यात्रा पर थे।दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो संतोष सोनी की है। भागीरथी, संतोष सोनी व अन्य लोग पेटी ठेकेदार के तौर पर काम करते थे। हादसे की सूचना उपरांत उनके परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं कलमीडुग्गू में शोक का माहौल है।
0 तबियत बिगड़ने से जा नहीं सके, बच गई जान
महाकुंभ की यात्रा में जाने के लिए कलमीडुग्गु निवासी अनिल कुमार के पिता कोमल प्रसाद जायसवाल उम्र लगभग 65 वर्ष ने भी तैयारी कर ली थी लेकिन ऐन वक्त पर उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण वह महाकुंभ की यात्रा पर नहीं जा सके। उनके स्थान पर दूसरे युवक को जाने का अवसर प्राप्त हुआ लेकिन हादसे में उसकी जान चली गई।
O सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया
हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख भी जताया है. एक्स पर किए गए पोस्ट में उन्होंने जनपद प्रयागराज में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.