OO दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में इमरजेंसी विभाग की प्रमुख डॉक्टर रितु सक्सेना ने दी है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद 25 से अधिक लोगों को अस्पताल लाया गया था. इनमें से 15 लोगों को तो तुरंत मृत घोषित कर दिया गया, वहीं बाकी 10 लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया है. इससे पहले दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने भी इस हादसे में मौत की पुष्टि की है.
TTN Desk
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई. सूत्रों के मुताबिक, यह घटना रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर हुई, जिसके बाद आपात प्रतिक्रिया की आवश्यकता पड़ी. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत बचाव दल भेजा और राहत प्रयासों में सहायता के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.
O रेल मंत्री ने कहा- स्थिति नियंत्रण में
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, ष्नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अचानक भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दिल्ली फायर सर्विसेज ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति है। इस संबंध में रेलवे स्टेशन से एक कॉल मिली। इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसमें करीब 10 लोग घायल हैं।
Oदिल्ली फायर सर्विस ने बताया…
दिल्ली फायर सर्विस के हवाले से बताया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ होने के चलते भगदड़ मच गई। भीड़ के चलते हुए सफोकेशन के चलते कई लोग बेहोश हो गए और 15 लोग घायल हुए है। पहले रेलवे ने इनकार किया था, अब भीड़ के चलते भगदड़ की स्थिति बनने की बात कही गई है। रेलवे ने कहा है कि स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है।
O भगदड़ का कारण साफ नहीं
भगदड़ का सटीक कारण अब तक स्पष्ट नहीं है लेकिन प्रारंभिक खबरों से पता चला कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ट्रेन सेवाओं के कारण भीड़भाड़ थी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि तीन महिलाओं को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के संगम विहार का एक परिवार महाकुंभ जाने के लिए निकली थी, लेकिन इस दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में फंसी एक महिला ने बताया कि हम एक घंटे तक भीड़ में दबे रहे, बड़ी मुश्किल से जान बचा पाए.