OOयूपी के शामली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार तड़के एनकाउंटर हुआ। पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ जिले के झिंझाना में हुई। इस दौरान एसटीएफ और बदमाशों के बीच फायरिंग के बीच चार बदमाश ढेर हो गए। वहीं एसटीएफ के इंस्पेक्टर को भी चार गोलियां लगी हैं, जिससे वह घायल हो गए हैं। बता दें कि मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का एक लाख का इनामी बदमाश भी इस मुठभेड़ में मारा गया है।
TTN Desk
उत्तर प्रदेश के शामली में मेरठ STF ने बड़ा एक्शन किया है. यहां जिले के झिनझिना थाना इलाके में मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत 4 बदमाशों से एनकाउंटर हुआ. बाद में चारों की मौत हो गई. अरशद, मंजीत, सतीश और एक अज्ञात के साथ हुई इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लगी है. उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर किया गया है.
O बदमाशों के पास मिले इंपोर्टेड हथियार
घटना सोमवार देर रात शामली जिले के थाना झिंझीना के इलाके की है. जानकारी के मुताबिक मुस्तफा गैंग का सदस्य अरशद, उसके तीन साथी मंजीत, सतीश और एक अन्य शामीली जिले में आए थे. इसकी भनक मेरठ एसटीएफ को लग गई. एसटीएफ ने बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों से पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अरशद और उसके तीनों साथियों को गोली लगी. जिससे उनकी मौत हो गई. बदमाशों के पास से इंपोर्टेड हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
O कौन था बदमाश अरशद?
मेरठ एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में ढेर हुआ बदमाश अरशद सहारनपुर जिले के थाना गंगोह का रहने वाला था. उस पर हत्या, लूट, डकैती जैसे एक दर्जन केस दर्ज थे, लूट मामले में वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. अरशद मुस्तफा गैंग का सदस्य था.
अरशद के साथ मारे गए उसके अन्य साथियों में दो हरियाणा के हैं. मंजीत रोहट थाना खरखोदा सोनीपत का रहने वाला था. जबकि सतीश थाना मधुबन करनाल का रहने वाला था. एनकाउंटर में ढेर हुए एक अन्य बदमाश के नाम व पता अभी नहीं चल पाया है.
O गोली लगने से दारोगा की हालत गंभीर
मेरठ एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में लीड रहे दारोगा सुनील पर भी बदमाशों ने फायर झोंक दिए. जिसमें उनको कई कई गोलियां लगी हैं. घायल दारोगा को करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया. जहां से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है.