KFC के सामने हिंदू रक्षा दल का हंगामा, FIR दर्ज

TTN Desk

गाजियाबाद, 19 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इंदिरापुरम, वसुंधरा इलाके में स्थित KFC रेस्टोरेंट के बाहर 17 जुलाई को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सावन माह और कांवड़ यात्रा के दौरान मांसाहारी भोजन बेचने के विरोध में किए गए इस प्रदर्शन ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है।

0 सावन में मांसाहार पर आपत्ति

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि सावन माह और कांवड़ यात्रा के पवित्र समय में मांसाहारी भोजन की बिक्री धार्मिक भावनाओं का अपमान है। उन्होंने KFC के शटर को जबरन बंद करवाया और कर्मचारियों को धमकाने का प्रयास किया। इस दौरान “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के नारे गूंजे।

0 सोशल मीडिया पर हंगामा

प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कार्यकर्ता नारेबाजी करते और शटर बंद करते नजर आए।
गाजियाबाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया, और उनकी पहचान के लिए जांच जारी है।

0 पुलिस का स्पष्टीकरण भी आया

पुलिस ने बताया कि KFC का यह आउटलेट कांवड़ यात्रा मार्ग पर नहीं है, और मांसाहारी भोजन की बिक्री पर कोई सरकारी प्रतिबंध लागू नहीं है।

0 अखिलेश का तंज: “KFC को भारत में कौन लाया?”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर चुटकी लेते हुए सवाल उठाया कि KFC को भारत में लाने वाला कौन था। उनके इस बयान को बीजेपी पर तंज के रूप में देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर पक्ष-विपक्ष में बहस छिड़ी हुई है।