रायपुर/कोरबा – कैंसर के इलाज के क्षेत्र में अग्रणी BALCO मेडिकल सेंटर (BMC), 19 से 21 सितंबर 2025 तक नया रायपुर के मेफेयर लेक रिसॉर्ट्स में अपना तीसरा वार्षिक BMC छत्तीसगढ़ कैंसर सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इस सम्मेलन के साथ ही, ‘Choosing Wisely India’ की छठी बैठक भी होगी, जो टाटा मेमोरियल सेंटर (मुंबई) और नेशनल कैंसर ग्रिड के सहयोग से आयोजित की जाएगी।
0 कैंसर के इलाज पर होगी चर्चा
इस वर्ष के सम्मेलन का विषय है, “Driving Common-Sense Oncology – Gastrointestinal, Genitourinary, and Lung Cancers का बहु-विषयक प्रबंधन”. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश भर से 200 से अधिक कैंसर विशेषज्ञ और अमेरिका, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, लेबनान और ऑस्ट्रेलिया से 10 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस दौरान 20 से अधिक पैनल चर्चाएं होंगी, जिनमें विशेषज्ञ कैंसर के इलाज में सुधार, सर्वोत्तम तरीकों और टीम-आधारित देखभाल पर अपने विचार साझा करेंगे।
0 युवा डॉक्टरों के लिए खास मौका
वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन (BALCO मेडिकल सेंटर) की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. भावना सिरोही ने बताया कि यह सम्मेलन मध्य भारत में सबसे बड़े शैक्षणिक आयोजनों में से एक है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया भर के विशेषज्ञों के विचारों को अपनाकर भारत में किफायती और सुलभ कैंसर देखभाल सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी बताया कि 50 युवा कैंसर विशेषज्ञों को यात्रा अनुदान देकर इस सम्मेलन में भाग लेने का अवसर दिया गया है, ताकि वे अपने कौशल को बढ़ा सकें और मरीजों के लिए बेहतर निर्णय लेना सीख सकें।
0 कैंसर की रोकथाम और शोध पर कार्यशाला
इस सम्मेलन में कई कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें CAR-T सेल एफेरेसिस, सिर और गर्दन के कैंसर की लाइव सर्जरी का प्रदर्शन, मिनी-ACORD शोध कार्यशाला, और संचार कौशल प्रशिक्षण शामिल हैं। इसके अलावा, यहां ‘Women for Oncology (W4O India)’ की एक विशेष बैठक और कैंसर की रोकथाम पर एक कार्यशाला भी होगी, जिसका उद्देश्य सामुदायिक स्तर पर कैंसर देखभाल को मजबूत करना है।
पिछले साल, इस सम्मेलन में 1,000 से अधिक चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों ने भाग लिया था। इस वर्ष अनिल अग्रवाल फाउंडेशन, अमेरिकन सोसाइटी ऑफ क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी, नाग फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ के ऑन्कोलॉजी संघों के सहयोग से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में और भी अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
इच्छुक प्रतिभागी BALCO मेडिकल सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट www.balcomedicalcentre.com पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।


