कोरबा: इंदिरा विहार विकास समिति और महिला मंडल का ‘आनंद मेला’ कल, नई कार्यकारिणी लेगी शपथ

TTN डेस्क

कोरबा। शहर के टी.पी. नगर स्थित टैगोर उद्यान में कल, 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को एक भव्य ‘आनंद मेला’ का आयोजन किया जा रहा है। इंदिरा विहार विकास समिति एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नववर्ष के स्वागत के साथ-साथ संस्था की वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न होगा।

0 रंगारंग कार्यक्रमों की मचेगी धूम

आयोजन समिति ने बताया कि इस मेले में बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए कई आकर्षक गतिविधियाँ शामिल की गई हैं। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में:
* चटपटे व्यंजन और डांस धमाका: आगंतुकों के लिए स्वादिष्ट खान-पान के स्टॉल और नृत्य की प्रस्तुति होगी।
* किड्स फैशन शो और गेम्स: बच्चों के लिए विशेष फैशन शो और विभिन्न प्रकार के आकर्षक खेल आयोजित किए जाएंगे।
* मेगा हाऊजी और कैंप फायर: शाम को मेगा हाऊजी के साथ-साथ कैंप फायर का भी आनंद लिया जा सकेगा।
* वाहन प्रदर्शनी: मेले में विभिन्न वाहनों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

0 शाम 7 बजे से शुरू होगा उत्सव

समिति ने जानकारी दी कि कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर नववर्ष, लोहणी और मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ सपरिवार उपस्थिति की अपील की गई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए स्टॉल, बैनर और विज्ञापनों हेतु भी आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय नागरिक समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।