रायपुर : छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ी ; छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का विरोध प्रदर्शन

0 मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन

TTN डेस्क

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद शहर में तनाव फैल गया। यह घटना रविवार को तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई।

वीआईपी चौक पर लगी छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति ने तोड़कर नुकसान पहुँचाया।
मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की खबर फैलते ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य बड़ी संख्या में वीआईपी चौक पर जमा हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की, जिससे पूरे चौक पर तनाव का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस और नगर निगम के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।

0 सीएम ने कहा “किसी को बख्शेंगे नहीं”

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बयान दिया कि निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

0 कांग्रेस ने निंदा की सरकार को घेरा

कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।एक पोस्ट में इस घटना को दुखद और निंदनीय करार दिया है।प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा है कि बीजेपी के सरकार में आने के बाद से ही छत्तीसगढ़ की परम्परा संस्कृति के अपमान की घटनाओं में वृद्धि हुई है।