TTN डेस्क
शनिवार सुबह अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204) में बड़ा हादसा हुआ। पंजाब में सरहिंद स्टेशन के पास ट्रेन की बोगी नंबर 19 में भीषण आग लग गई।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी यह आग इतनी तेज़ थी कि पूरी बोगी को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार, इस AC बोगी में लुधियाना के कई व्यापारी भी सफर कर रहे थे।
0 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
बोगी नंबर 19 में सवार एक यात्री ने आग लगते ही ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन तुरंत रुक गई। इसके बाद बोगी में सवार यात्री अफरा-तफरी के बीच अपना सामान छोड़कर तुरंत नीचे उतरे। इस दौरान कई यात्रियों को ट्रेन से उतरने में मामूली चोटें भी आई हैं, जिनमें कुछ अपने बच्चों के साथ सफर कर रहे थे।
0 रेलवे ने अलग किए कोच
सूचना मिलते ही रेलवे, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुँचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से बोगी नंबर 19 पूरी तरह जल गई, और बोगी नंबर 18 को भी आंशिक नुकसान पहुँचा है।
जली हुई बोगी को अलग कर दिया गया है। ट्रेन को अब अंबाला के लिए रवाना किया गया है, जहाँ उसमें नए कोच लगाए जाएंगे। रेलवे ने जारी बयान में पुष्टि की है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अंबाला डिवीजन के डीआरएम ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर हादसे की जानकारी ली।