‘स्वर’ हिंदी उत्सव : बालको का सफल अंतर्विद्यालयीय आयोजन


बालकोनगर, 17 अक्टूबर 2025। वेदांता समूह की इकाई भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने ‘स्वर’ हिंदी उत्सव के तहत एक सफल अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन का लक्ष्य हिंदी भाषा और साहित्य की महत्ता को प्रोत्साहित करना था। बालकोनगर एवं आस-पास के आठ स्कूलों के छात्रों ने इस कार्यक्रम में बड़े जोश के साथ हिस्सा लिया।
स्थानीय छात्रों के बीच हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए कंपनी ने अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता रखी, जिसमें तात्कालिक भाषण, काव्य पाठ, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी जैसी स्पर्धाएँ शामिल थीं। कार्यक्रम में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के लगभग 120 प्रतिभावान छात्रों ने अपनी साहित्यिक क्षमता का प्रदर्शन किया। सभी मेधावी छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक, श्री राजेश कुमार ने बच्चों की कविताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक सामंजस्यपूर्ण समाज की साहित्यिक नींव को गढ़ने में भावी पीढ़ी की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी को प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता केवल शब्दों तक सीमित नहीं है; यह हमारी भाषाई संस्कृति की समृद्ध विरासत को सहेजने का एक प्रयास है, जो एक बेहतर और समावेशी समाज की दिशा में एक प्रशंसनीय कदम है।
निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं से 8वीं के छात्रों ने ‘अगर मैं प्रधानमंत्री होता…’ और ‘मोबाइल फोन-लाभ और हानि’ विषयों पर, जबकि 9वीं से 12वीं के छात्रों ने ‘सोशल मीडिया-लाभ और हानि’ और ‘जलवायु परिवर्तन और हमारी जिम्मेदारी’ विषयों पर निबंध लिखकर अपने विचार प्रकट किए। छात्रों ने बड़े उत्साह, उमंग, सामाजिक और भावनात्मक संवेदनशीलता के साथ मनमोहक कविताएँ प्रस्तुत कीं, जिन्होंने श्रोताओं पर एक गहरी छाप छोड़ी।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रही, जिसमें सभी छात्रों ने हिंदी साहित्य के इतिहास, परिचय, काव्य, लेखक, उनकी कृतियों और व्याकरण से संबंधित सवालों के जवाब दिए। इस प्रतिस्पर्धा में आठ विद्यालयों के 40 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें बाल सदन स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालको संयुक्त रूप से विजयी रहे।