भीषण हादसा : हाइवे पर एसी स्लीपर बस में आग, 23 झुलसे,अनेक के मारे जाने की आशंका

TTN डेस्क

14 अक्टूबर 2025, जैसलमेर: आज दोपहर करीब 3:30 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाइवे पर एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक स्लीपर बस में आग लग गई। हादसे में 3 बच्चे, 4 महिलाएं और 16 अन्य लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने घायलों को जैसलमेर के जवाहर अस्पताल पहुंचाया, जहां से 17 घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।अधिकांश लोग 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गए है और उनकी स्थिति नाजुक है।

हादसा तब हुआ जब बस जोधपुर के लिए रवाना हुई थी और करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद अचानक बस में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है। बस में 57 लोग सवार थे। नगर परिषद के सहायक अग्निशमन अधिकारी कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने हादसे में 10-12 लोगों की मौत हो जाने की आशंका जताई है।

पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तीन एम्बुलेंस के जरिए जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच जारी है।