ब्रेकिंग न्यूज…IPS सुसाइड केस : परिवार की मर्जी के खिलाफ PGI ले जाई गई डेडबॉडी, आज हो सकता है पोस्टमार्टम

TTN डेस्क

चंडीगढ़: हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के कथित सुसाइड मामले में गतिरोध पांचवें दिन भी जारी है। परिवार के विरोध के बावजूद, उनकी डेडबॉडी को सेक्टर 16 गवर्नमेंट अस्पताल से पीजीआई (PGI) शिफ्ट कर दिया गया है, और आज (11 अक्टूबर) पोस्टमार्टम होने की संभावना है।

मामले में हरियाणा के DGP और चीफ सेक्रेटरी समेत 15 लोगों पर FIR दर्ज है, जबकि मृतक की IAS पत्नी ने आरोपियों को तुरंत हटाकर गिरफ्तार करने की मांग की है।

0 डेडबॉडी शिफ्टिंग पर विवाद

IG पूरन कुमार की पत्नी के भाई और AAP विधायक अमनित रतन ने आरोप लगाया है कि जबरन पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है और परिवार की मर्जी के खिलाफ डेडबॉडी को PGI ले जाया गया है।
IG की पत्नी और IAS अधिकारी, अमनीत पी. कुमार, ने मांग की है कि FIR के कॉलम में आरोपियों (DGP व SP) के नाम लिखे जाएं और उन्हें तुरंत पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए। उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगी।

0 केस में 15 लोगों पर FIR

चंडीगढ़ के सेक्टर 11 थाने में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया समेत 15 अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हो चुका है।
चंडीगढ़ पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच के लिए IG पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) बनाया है।

0 मुख्यमंत्री की मीटिंग और प्रशासनिक फेरबदल की आशंका

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैबिनेट मंत्री और कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों के साथ बैठक की।
सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम और आगे की जांच के बाद प्रशासन में बड़े फेरबदल हो सकते हैं। कुछ अधिकारियों को हटाया जा सकता है, जिसके बाद ओपी सिंह, आलोक मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला DGP की दौड़ में बताए जा रहे हैं।

0 IG पूरन कुमार सुसाइड: टाइमलाइन

* 7 अक्टूबर: IG वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित आवास पर खुद को गोली मारकर सुसाइड किया।

* 9 अक्टूबर: हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी और DGP समेत 15 पर FIR दर्ज हुई।

* आज (11 अक्टूबर): सुसाइड के पांचवें दिन पोस्टमार्टम होने की संभावना।