00आरोपी को पकड़ने का पुलिस ने किया दावा,जल्द करेगी पूरे मामले का खुलासा
TTN डेस्क
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के MMI नारायणा अस्पताल में काम करने वाली प्रियंका दास (23) नामक एक नर्स की चाकू से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। युवती का शव टिकरापारा थाना क्षेत्र में उसके किराए के कमरे में खून से सना मिला है। शव के सीने और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं।मृतका मनेंद्रगढ़ की निवासी थी।
0 ऐसे चला हत्या का पता
प्रियंका दास अपनी तीन सहेलियों के साथ टिकरापारा में किराए के कमरे में रह रही थी। गुरुवार सुबह उसकी एक सहेली नाइट ड्यूटी करके कमरे पर लौटी तो उसने कमरे के भीतर प्रियंका की खून से सनी लाश देखी। इसके बाद उसने पड़ोसियों को सूचना दी, जिन्होंने टिकरापारा पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कमरे में चाकू के वार के कारण खून बिखरा मिला है।
0 पुलिस जांच और हिरासत में आरोपी
ASP डॉ. आर. पोर्ट ने बताया कि पुलिस को मौके पर शव के पास से चाकू मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। हत्या के शक में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उसके रूममेट से भी पूछताछ कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मामला बॉयफ्रेंड के साथ विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
0 कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
इस हत्याकांड को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सरकार को घेरते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने लिखा है कि रायपुर में नर्स की बेरहमी से हत्या ने ‘भाजपा का कुशासन बेनकाब’ कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था सिर्फ नाम की रह गई है, अपराधी बेलगाम हैं, पुलिस लाचार, और सरकार खामोश है।