कानपुर में भीषण स्कूटी विस्फोट: 8 घायल, 4 गंभीर, आतंकी साजिश की आशंका पर जांच शुरू

TTN डेस्क

कानपुर। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के बाद अब कानपुर के मूलगंज इलाके में मेस्टन रोड पर बिसातखाना में एक मस्जिद के पास खड़ी दो स्कूटियों में बुधवार की रात भीषण विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दोनों स्कूटियों के भीतर विस्फोटक सामग्री रखी गई थी।

इस धमाके में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि कई लोगों को चोट आई है।

0 चार की हालत नाजुक

घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें तुरंत लखनऊ रेफर कर दिया गया है। अन्य दो घायलों का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो लोग प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए।

0 मस्जिद की दीवारों को भी नुकसान

विस्फोट के कारण पास की मस्जिद की दीवारों को नुकसान पहुंचा और आस-पास की कई दुकानों की फॉल सीलिंग गिर गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

0 हाई-लेवल जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और उच्च-स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।फोरेंसिक टीम, बम स्क्वायड, और एटीएस की टीमें मौके पर पहुंची हैं और साक्ष्य जुटा रही हैं।
डीजीपी राजीव कृष्णा ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से घटना की पूरी जानकारी ली और फोरेंसिक टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। लखनऊ से एटीएस की दो टीमें कानपुर पहुंच चुकी हैं, और एडीजी कानून व्यवस्था ने एसटीएफ को भी अलर्ट कर दिया है।

0 साजिश या विस्फोटक सामग्री?

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब स्कूटी मालिकों को ट्रेस करने में जुटी हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है, या फिर यह विस्फोटक पदार्थ दीपावली के लिए पटाखा बनाने हेतु ले जाए जा रहे थे। मौके से मिले विस्फोटक पदार्थ की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।