छत्तीसगढ़ : पावर प्लांट में भीषण हादसा, लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 7 गंभीर घायल

TTN डेस्क

सक्ती, 8 अक्टूबर – जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में आज बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां ऊंचाई से लिफ्ट टूटकर गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए रायगढ़ के फॉर्टिस जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब प्लांट में काम कर रहे 10 मजदूर लिफ्ट में सवार होकर पांचवें माले पर जा रहे थे। इस लिफ्ट को 75 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचना था।

0 40 मीटर की ऊंचाई पर टूटा केबल

हादसा तब हुआ जब लिफ्ट लगभग 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंची। अचानक लिफ्ट का केबल टूट गया और वह सीधे जमीन पर आ गिरी। लिफ्ट में सवार सभी 10 मजदूर इस हादसे की चपेट में आ गए।

मृतकों में अंजनी कुमार, मिश्रीलाल और रविंद्र कुमार शामिल है ,वहीं घायलों में बबलू प्रसाद गुप्ता, राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम है।

0 आईसीयू में भर्ती हैं दो मजदूर

घटना में दो मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे मजदूर ने अस्पताल पहुंचते ही अंतिम सांस ली। सात घायल मजदूरों का इलाज फॉर्टिस जिंदल अस्पताल में जारी है। घायलों में रतन और बलराम की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है। बाकी मजदूरों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।