सीएम साय का कोरबा दौरा: भवानी मंदिर में पूजन, जगद्गुरु से लिया आशीर्वाद,श्रद्धा से रामलीला भी देखी

कोरबा, मंगलवार। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद हेलीकॉप्टर से कोरबा पहुँचे। उनके साथ उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उपस्थित थे।
हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत जिला भाजपाध्यक्ष गोपाल मोदी और पार्षद नरेंद्र देवांगन सहित प्रमुख बीजेपी नेताओं ने किया।

0 मंदिरों में पूजन और जगद्गुरु से भेंट

हेलीपैड से सीएम साय सीधे भवानी मंदिर पहुँचे। वहाँ ज्योति पाण्डेय ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया, जिसके बाद सीएम ने पूजन और आरती की। इसके उपरांत, उन्होंने मंदिर परिसर में नवनिर्मित मानस मंदिर का भी दौरा किया।
इसके बाद, सीएम साय रामकथा स्थल पहुँचे और जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी से आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस क्षेत्र को कौशल्या धाम के रूप में विकसित करने की बात कही।
यहाँ से वे घंटाघर मैदान में नगर निगम द्वारा आयोजित श्रीरामलीला में शामिल हुए और श्रीराम दरबार का पूजन किया।

0 अतिथियों का सम्मान और उत्साह का माहौल

रामलीला मंच पर महापौर संजू देवी सिंह राजपूत और निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों को शाल, श्रीफल और श्रीराम दरबार की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
नवरात्रि के पावन अवसर पर सीएम का यह प्रवास नगरवासियों के बीच अनोखे उत्साह का कारण बना।
इस मौके पर उपस्थित प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों में
जिला भाजपाध्यक्ष गोपाल मोदी, जोगेश लांबा,

अशोक चावलानी, ऋतु चौरसिया, राजीव सिंह, देवेंद्र पांडेय, हीतानंद अग्रवाल सहित अन्य बीजेपी नेता, और पार्षद दल के सदस्य शामिल थे।