

00
3 दिन में कोरबा कलेक्टर नहीं हटे तो धरना दूंगा : ननकी राम कंवर
TTN Desk
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया, जब भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री नन्की राम कंवर ने अपनी ही सरकार पर मोर्चा खोल दिया। उन्होंने ऐलान किया है कि यदि तीन दिनों के भीतर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को पद से नहीं हटाया गया, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
0 ‘हिटलरशाही’ का आरोप
कंवर ने कलेक्टर अजीत वसंत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे ‘हिटलरशाही’ तरीके से प्रशासन चला रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के फोन तोड़ने और पेट्रोल पंप सील करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के बकाये, अवैध खनन और अवैध परिवहन की शिकायतें केंद्र सरकार को भेजी गई हैं, लेकिन राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कंवर ने कहा, “यदि 3 दिन में कलेक्टर को नहीं हटाया गया तो मैं सड़कों पर उतरकर धरना दूँगा, इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।”
0 जांच के बाद ही कोई निर्णय : सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा-
आरोपों की होगी जांच
इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नन्की राम कंवर के अल्टीमेटम पर कहा कि “उन्होंने अल्टीमेटम दिया है, अब उनके आरोपों पर जांच कराएंगे। जांच के बाद ही कुछ निर्णय ले सकते हैं।”


