कोरबा : ‘हिंदुत्व हुंकार रैली में गरजे टी राजा सिंह, धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग

00 विधायक राजा सिंह रहे बड़े आकर्षण का केंद्र,उमड़े लोग

TTN डेस्क

कोरबा, छत्तीसगढ़: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा रविवार को घंटाघर स्थित ओपन थिएटर मैदान में ‘हिंदुत्व हुंकार रैली’ का आयोजन किया गया। यह रैली और सभा धर्मांतरण, गौ-तस्करी और तथाकथित लव जिहाद व लैंड जिहाद जैसे मुद्दों के विरोध में आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में तेलंगाना के विधायक और हिंदूवादी नेता टी. राजा सिंह और छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।

0 मुख्य वक्ताओं का संबोधन

टी. राजा सिंह ने मंच से कहा कि धर्म की रक्षा करना हर हिंदू का कर्तव्य है। उन्होंने हिंदुओं से जागृत होने और धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और लव जिहाद के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिलती है।

वहीं, मंत्री खुशवंत साहेब ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार धर्मांतरण के खिलाफ एक कड़ा कानून लेकर आएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संविधान हर समाज को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देता है, लेकिन धर्मांतरण जैसी गतिविधियां नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की बात कही है।

0 आमसभा में उमड़ी भारी भीड़

आमसभा से पहले, हिंदुत्व जागरण रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए। इस रैली और सभा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इस कार्यक्रम में कोरबा शहर के अलावा उपनगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों जैसे बालको, रजगामार, कटघोरा, गेवरा, दीपका, कुसमुंडा और बांकीमोंगरा से भी भारी संख्या में लोग पहुँचे।

0 ये गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक सत्येंद्रनाथ दुबे, प्रांत मंत्री विभूतिभूषण पांडे, कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष अग्रवाल और राणा मुखर्जी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।