


TTN डेस्क
कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा के कटघोरा इलाके में एक जाने-माने कपड़ा व्यापारी जुगल अग्रवाल (45) का शव राधासागर तालाब में तैरता हुआ मिला। यह घटना आज सुबह की है, जब जुगल अग्रवाल मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे।
तालाब के पास खेल रहे बच्चों ने सबसे पहले शव को पानी में देखा और तुरंत उसे बाहर निकाला। हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से पूरे कटघोरा क्षेत्र के व्यापारियों में शोक की लहर है।
कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। जुगल अग्रवाल अंबिकापुर-कटघोरा मुख्य मार्ग पर ‘जुगल क्लॉथ स्टोर’ के नाम से अपनी दुकान चलाते थे और क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यापारी के तौर पर जाने जाते थे।
पुलिस की प्रारंभिक जाँच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मॉर्निंग वॉक के बाद वे तालाब में हाथ-पैर धोने गए होंगे और इसी दौरान फिसलकर तालाब में गिर गए। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है ताकि मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सके।


