
रायपुर, छत्तीसगढ़: राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरिराज होटल के संचालक नितेश पुरोहित और उनके बेटे यश पुरोहित को गिरफ्तार किया है।
0 क्या है मामला?
ये दोनों आरोपी मार्च 2024 से फरार चल रहे थे। उन्हें शराब घोटाले के सिंडीकेट का प्रमुख सदस्य माना जाता है। उन पर आरोप है कि वे घोटाले की अवैध राशि को जमा करने, छिपाने और वितरित करने में शामिल थे। इस मामले में पहले ही आबकारी विभाग के पूर्व आयुक्त निरंजन दास को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
0 सुप्रीम कोर्ट से मिली थी अंतरिम राहत
गिरफ्तारी से पहले, सर्वोच्च न्यायालय ने सितंबर 2024 और दिसंबर 2024 में “No coercive action” (कोई कठोर कार्रवाई नहीं) का आदेश पारित किया था, जिससे उन्हें राहत मिली थी। हालांकि, इस दौरान भी उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया। 17 सितंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने यह रोक हटा दी, जिसके बाद EOW/ACB ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
0 केपुलिस रिमांड पर आरोपी
गिरफ्तार किए गए पिता-पुत्र को रायपुर की विशेष न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उन्हें 25 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके। इस मामले में जांच अभी भी जारी है।


