TTN डेस्क 
सोशल मीडिया पर वडोदरा,गुजरात के सूरसागर इलाके की एक घटना के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में एक महिला अपने पसंदीदा स्नैक गोलगप्पे को लेकर सड़क पर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन करती दिख रही है।
0 रोते हुए सुनाई आपबीती
वीडियो में महिला फूट-फूट कर रोते हुए लोगों को बता रही है कि वह शहर के एक मशहूर गोलगप्पे की दुकान पर अपना पसंदीदा स्नैक खाने गई थी।जहां उसे 20 रुपए में केवल 4 गोलगप्पे दिए जबकि 20 रुपए में 6 गोल गप्पे देने थे,यूं उसे गोलगप्पे वाले ने ठग लिया।
0 बीच सड़क पर ही बैठ गईं
विरोध में, महिला ने सड़क के बीचों-बीच धरना शुरू कर दिया और अपनी मांग पूरी होने तक हटने से इनकार कर दिया। वह “दो और पूरी” की मांग कर रही थी। यह प्रदर्शन शहर के व्यस्त सुरसागर इलाके के पास हुआ।
0 स्ट्रीट वेंडर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
वीडियो में महिला को स्ट्रीट वेंडर से “न्याय” की मांग करते हुए सुना जा सकता है। वह उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रही थी। यातायात में व्यवधान की शिकायत मिलने पर 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह उसे समझा बुझा कर सड़क से उठाया।


