देखिए वीडीओ और तस्वीरें…कोरबा : शनिवार को लायेंगे श्री सप्तदेव मंदिर में पाँच शक्तिपीठों के ज्योति कलश,होगा विशेष आयोजन,पावागढ़ से आई पवित्र ज्योति,हुआ उत्सव

0 हिंगलाजगढ़ में स्थापना हेतु पावागढ़ गुजरात से ज्योति कलश ले कर आए भक्त दल का हुआ पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत,पूजन आरती के बाद हुआ रास गरबा,महाप्रसाद के साथ समापन

TTN Desk

कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा के नगरवासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर है, क्योंकि देशभर के पाँच प्रमुख शक्तिपीठों से लाए गए ज्योत कलश पहली बार शहर में भक्तों के दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। ये पवित्र ज्योत कलश 20 सितंबर 2025, शनिवार को श्री सप्तदेव मंदिर पहुँचेंगे।

0 पाँच शक्तिपीठों से लाए गए ज्योत कलश

ये ज्योत कलश गौमुखी सेवाधाम देवपहरी में निर्माणाधीन हिंगलाजगढ़ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए लाए जा रहे हैं। इन पांच शक्तिपीठों में शामिल हैं:

* उत्तर में माँ वैष्णो देवी (जम्मू-कश्मीर)

* दक्षिण में माँ कामाक्षी देवी (कांचीपुरम)

* पूर्व में माँ कामाख्या देवी (असम)

* पश्चिम में माँ कालिका देवी (पावागढ़, गुजरात)

*मध्य से मां शारदा देवी शक्ति पीठ (मध्य प्रदेश)

0 ये लिया गया है संकल्प

माँ हिंगलाज भवानी (बलूचिस्तान) “इस ज्योति कलश की वेदिका अखंड भारत के संकल्प के साथ यहां निर्मित हिंगलाजगढ़ में तब तक रिक्त रहेगी जब तक बलूचिस्तान भी स्वतंत्र हो भारत के साथ न हो जाए।” तब वहां से अखंड ज्योति लाई जाएगी।

0 दर्शन और विशेष आयोजन

ज्योत कलश 20 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे श्री सप्तदेव मंदिर पहुँचेंगे। मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख अशोक मोदी ने सभी भक्तों से इस दुर्लभ अवसर पर दर्शन कर पुण्य प्राप्त करने का आग्रह किया है। इस दौरान, शाम 8:30 बजे से 10:30 बजे तक विशेष भजन-कीर्तन और जसगीत का आयोजन किया जाएगा।

0 गुजरात से ज्योति कलश पहुंचने पर भक्तों में हर्ष,हुआ उमंग भरा स्वागत

गुजरात के पावागढ़ स्थित कालिका माता शक्ति पीठ से ज्योति कलश ले भक्त दल शनिवार को श्री जलाराम मंदिर, डीडीएम रोड पहुंचा।इस दल में गुजराती समाज के दिनेश वल्लभ भाई पटेल,रवींद्र टांक,किशोर पटेल और कैलाश टांक शामिल थे।दल के यहां पहुंचने पर श्रद्धा और भक्ति से उल्लासित लोगों ने ढोल ताशे के साथ मां के जयकारे लगा कर स्वागत पूजन किया।मंदिर में आरती पूजन उपरांत गुजरात के परंपरागत रास गरबा का उमंग भरा आयोजन हुआ।

0 ज्योति कलश दल का हुआ सम्मान

इस अवसर पर समस्त गुजराती समाज के सदस्यों ने एकजुटता के साथ अपनी भागीदारी दी।संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी किशोर बुटोलिया ,देवपहरी समिति के सचिव योगेश जैन ने ज्योति लाने गए दल के सदस्यों का सम्मान किया।शहीद भगत सिंह जोन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।किशोर बुटोलिया ने हिंगलाज गढ़ निर्माण की अवधारणा को प्रस्तुत किया।योगेश जैन ने दल का अभिनंदन करते हुए आयोजन की सराहना की।

0 ज्योत कलश यात्रा का प्रस्थान रविवार की सुबह

21 सितंबर 2025, रविवार को सुबह 9:30 बजे, ये ज्योत कलश श्री सप्तदेव मंदिर से देवपहरी के लिए प्रस्थान करेंगे। यह यात्रा पारंपरिक बाजे-गाजे और भजन-कीर्तन के साथ निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों से शामिल होने की अपील की गई है।