







00 30 अज्ञात समेत 8 नामजद के खिलाफ FIR,3 गिरफ्तार
TTN डेस्क
डीग (राजस्थान): राजस्थान के डीग में पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को जब पुलिस टीम एक शव को जलाने से रोकने और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रही थी, तब यह घटना हुई। भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, उनकी वर्दी फाड़ दी और एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर झाड़ियों में फेंक दिया। लात,घूंसे से पीटा।
0 निसंतान महिला को गोबर के उपलों में जिंदा जलाया
खोह थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना मंगलवार को गांव काकड़ा में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के रहने वाले अशोक कुमार की पत्नी सरला (42) को जिंदा जला दिया गया है। सरला की शादी अशोक से 2005 में हुई थी और दंपति की कोई संतान नहीं थी।
16 सितंबर को सरला को घर के पास उपलों के ढेर में जिंदा जलाने के बाद उसके अधजले शव को श्मशान ले जाया जा रहा था। जब चार-पांच पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका विरोध किया और उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया।
किसी तरह पुलिसकर्मी श्मशान तक पहुंचे, जहां ग्रामीण शव को चिता पर रखकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान, गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया।
0 शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय हमला
खोह थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम एक शव को उठाकर डीग अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिसकर्मियों को बुरी तरह से पीटा और एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। दूसरे पुलिसकर्मी को धक्का देकर झाड़ियों में फेंक दिया गया। किसी तरह पुलिसकर्मी मौके से अपनी जान बचाकर भागे।
0 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, 3 आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त एसपी अखिलेश शर्मा और डीएसपी मनीषा गुर्जर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को श्मशान से उठाकर डीग अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। मृतका के मायके पक्ष के परिजन वहां रोते बिलखते दिखे।गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। पुलिस ने आठ नामजद और 30 अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की सात टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


