TTN डेस्क
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में कानून व्यवस्था की बड़ी विफलता सामने आई है। सोमवार देर रात पशु तस्करों ने 19 वर्षीय युवक दीपक गुप्ता को अगवा कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़ लिया और उसकी पिकअप गाड़ी में आग लगा दी। हालात तब और बिगड़ गए जब मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
0 ऐसे हुई घटना
रात करीब 2:30 बजे, हथियारबंद पशु तस्करों का एक गिरोह दो पिकअप गाड़ियों से जंगल छत्रधारी गाँव (महुआ चाफी टोला) में दाखिल हुआ। उन्होंने एक गाड़ी में लदी गायों के साथ गांव से निकलने का प्रयास किया। इसी दौरान, 16 वर्षीय दीपक गुप्ता ने उन्हें रोकने की कोशिश की। तस्करों ने दीपक को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। जब दीपक ने विरोध किया, तो उन्होंने पिस्टल से पहले उसके पैर और फिर उसके मुंह में गोली मार दी। खून से लथपथ दीपक को गुलरिहा क्षेत्र के सरैया गांव के पास फेंक दिया गया।
परिजनों और ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी हुई, तो वे तुरंत दीपक को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0 आक्रोशित ग्रामीणों का बवाल
दीपक की मौत की खबर सुनते ही पूरे गाँव में गुस्सा फैल गया। ग्रामीणों ने फौरन घेराबंदी कर एक तस्कर को पकड़ लिया और उसकी पिकअप गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। जब पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी को हिरासत में लेने पहुंची, तो ग्रामीण भड़क उठे।
पुलिस की कथित लापरवाही से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और धक्का-मुक्की की। इस हिंसक झड़प में एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव, पिपराइच थानेदार पुरुषोत्तम आनंद सिंह, समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बेकाबू होते देख, पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और भारी संख्या में पीएसी तथा अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया।
0 परिजन और ग्रामीणों की मांग
मंगलवार सुबह भी गुस्सा शांत नहीं हुआ। ग्रामीणों ने भट्ठा चौराहा पर सड़क जाम कर दी, जिससे गोरखपुर-पिपराइच मार्ग पर यातायात ठप्प हो गया। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो दीपक की जान बच सकती थी।
ग्रामीण और परिजन अब दीपक के परिवार के लिए मुआवजे और सरकारी नौकरी, तथा दोषियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं। मौके पर एसएसपी राजकरन नय्यर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल, इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।