देखिए वीडीओ फोटो…कोरबा : हाथियों का पसान बस्ती में उत्पात, भारी पड़ सकता है वीडीओ सेल्फी लेने का मोह

00 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की ग्राम पंचायत पसान बस्ती में शनिवार (13 सितंबर) की रात एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। लगभग 3 घंटे तक बस्ती में घूमते हुए हाथी ने ग्रामीणों के घरों, दीवारों, दुकानों के शटर, बाइक और कार के शीशे तोड़ दिए।

कोरबा।जिले के अनेक गांवों में दहशत का माहौल है।हाथी आने पर ग्रामीण जान माल बचाने की जद्दोजहद कर रहे है। पसान में बीती रात हाथी की दहाड़ सुनकर पूरी बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए लोगों को घरों की छतों पर चढ़ना पड़ा। एक स्टाफ नर्स की आटा चक्की का शटर तोड़कर हाथी ने अंदर रखा धान खा लिया। कुछ ग्रामीणों ने तो हाथियों का वीडियो भी बनाने का प्रयास किया,सेल्फी लेनी चाही जिसके बाद हाथी ने उन्हें दौड़ाया।

0 वन विभाग की कार्रवाई और ग्रामीणों को निर्देश

डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी के अनुसार, वन विभाग ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया है। वन विभाग हाथी पर लगातार नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों को भी सुरक्षा संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
हाथी के हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और कई लोगों को दूसरों के घरों में शरण लेनी पड़ी।

0 वीडियो बनाने के चक्कर में जोखिम उठा रहे लोग

हाथी के उत्पात के दौरान कुछ लोग वीडियो और सेल्फी लेने के चक्कर में उसके करीब पहुंच गए। हालांकि, इस दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन हाथी ने फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। पसान के वार्ड नंबर 8 के पंच की कार और एक किसान की बाइक को भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया।