ठग जाल : मड़वारानी में मिले ‘जादुई कलश’ के नाम पर करोड़ों की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

00 कोरबा के मड़वा रानी क्षेत्र में मिले एक ‘जादुई कलश’ के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जशपुर पुलिस ने इस मामले में चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने आर.पी. ग्रुप नाम की एक फर्जी कंपनी बनाकर ग्रामीणों से पैसे ठगे।

TTN डेस्क

जशपुर/कोरबा : पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने भोले-भाले ग्रामीणों को ये कह कर झांसे में लिया कि कोरबा के मड़वा रानी में एक जादुई कलश मिला है, जिसकी कीमत अरबों रुपए है और भारत सरकार इसे विदेश में बेचकर सदस्यों को अनुदान देगी। आरोपियों ने हर सदस्य को 1 से 5 करोड़ रुपए तक मिलने का लालच दिया।

0 ये कहानी सुना कर ग्रामीणों को।फंसाया

ठगों ने लोगों को अपनी फर्जी कंपनी आर.पी. ग्रुप का सदस्य बनने के लिए 25,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपए तक की सिक्योरिटी मनी और प्रोसेसिंग फीस ली। उन्होंने कहा कि यह पैसा विदेश से आने वाले खरीदारों के आने-जाने और ठहरने के खर्च के लिए लिया जा रहा है। इस तरह, वर्ष 2021 से 2024 के बीच सरगुजा, बिलासपुर और रायगढ़ संभाग के हजारों लोगों से 1 करोड़ 94 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई।

0 महिला की रिपोर्ट पर हुई एफआईआर और फिर….

कांसाबेल के चिड़ौरा गांव की रहने वाली एक पीड़ित महिला अमृता बाई की शिकायत पर पत्थलगांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने बिलासपुर, कोरबा और सीतापुर में छापेमारी कर चार मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

* राजेंद्र कुमार दिव्य (46), निवासी जोरहा डबरी, हरदी बाजार कोरबा

* तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष कुमार दिव्य (38), निवासी जोरहा डबरी,हरदीबाजार कोरबा

* प्रकाश चंद्र धृतलहरे (40), निवासी गोढ़ीकला, जशपुर

* उपेंद्र कुमार सारथी (56), निवासी लीचीरमा, सरगुजा

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुछ दस्तावेज, एक कार और मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 13 लाख रुपए है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
इस गिरोह का सरगना महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर बताया जा रहा है, जिसने जादुई कलश का झूठा किस्सा बनाकर ठगी का जाल बिछाया था। पुलिस फिलहाल महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर सहित एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और ठगी की रकम और भी बढ़ सकती है।