मुख्यमंत्री साय बुधवार को कोरबा में, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक लेंगे


कोरबा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 सितंबर, 2025 को कोरबा दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में राज्य के अन्य मंत्रीगण और प्राधिकरण के सदस्य भी शामिल होंगे।
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था भी तय कर दी है।

015 जिलों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

इस बैठक में कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, धमतरी, महासमुंद सहित 15 जिलों के अधिकारी और 51 सदस्य तथा 24 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे। बैठक में वे स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करेंगे और अपने विचार, सुझाव और शिकायतें रखेंगे।
कलेक्टर अजीत वसंत ने सभी अधिकारियों को सुरक्षा, ठहरने की व्यवस्था, पेयजल और बैरिकेडिंग सहित सभी जिम्मेदारियों का समय पर निर्वहन करने का निर्देश दिया है।