कोरबा : जन्मदिन पर तलवार से केक काटना पड़ा महंगा, भाजयुमो नेता पर मामला दर्ज

TTN Desk

कोरबा: कोरबा में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वे अपने जन्मदिन के दौरान गाड़ी के बोनट पर रखे केक को तलवार से काटते हुए दिख रहे हैं। उनके आसपास खड़े समर्थक तालियां बजा रहे हैं और जश्न मना रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा एक तरफ अनुशासन और कानून व्यवस्था की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ उसके नेता खुलेआम गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बद्री अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने इस बात की पुष्टि की है। इस घटना के बाद से राजनीतिक माहौल गरमा गया है, जहां कांग्रेस कार्रवाई की मांग कर रही है, वहीं भाजपा नेताओं की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।